Uncategorized

रीवा : भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, 3 गंभीर घायल…..

रीवा प्रयागराज मार्ग पर गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। सोहागी पहाड़ पर सीमेंट शीट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो के ऊपर पलट गया। हादसे में लोड़ ट्रक ऑटो पर पलट गया, जिससे ऑटो सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना नेशनल हाईवे 30 पर सोहागी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

मृतक सभी मऊगंज के पहाड़ी भमरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सभी मृतक और घायल प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

हादसे में मृतकों में दो सगे भाई और एक बहन भी शामिल हैं।

सभी मृतक और घायल जायसवाल परिवार के सदस्य हैं। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद से गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button