रीवा, गोड़हर डकैती कांड में नया मोड़, बच्चा बना अहम गवाह……

रीवा के चोरहटा स्थित गोड़हर मोहल्ले में हुई डकैती में पुलिस को अहम सुराग मिला है। इस मामले में एक नाबालिग बच्चा मुख्य गवाह बना है, जो घटना के दिन पार्सल देने पहुंचा था। उसने देखा कि तीन डकैत बुजुर्ग रमाशंकर तिवारी को गन पॉइंट पर बंधक बनाए हुए थे।
मंगलवार को यह बच्चा पार्सल लेकर पीड़ित के घर पहुंचा। पहली बार पड़ोसी ने पार्सल लिया, लेकिन दूसरी बार जब वह गया, तो डकैतों ने उसे टाल दिया। तीसरी बार जाने पर बदमाशों ने उसे डांटकर भगा दिया। डरे हुए बच्चे ने घर लौटकर मां को सब बताया, जिससे यह वारदात का अहम गवाह बन गया।

पुलिस को शक है कि घटना से पहले घर की रेकी की गई थी। इसलिए डिलिवरी ब्वॉय से भी पूछताछ हो रही है। पुलिस ने विश्वविद्यालय और चोरहटा थाना क्षेत्र की होटलों में दबिश देकर संदिग्धों की जानकारी जुटाई।
डकैतों की वारदात……...
बुधवार शाम 7:30 बजे तीन डकैत खुद को पीड़ित के बेटे का दोस्त बताकर घर में घुसे। बुजुर्ग के दरवाजा खोलते ही पिस्तौल तान दी और उन्हें रात 10:30 बजे तक बंधक बनाए रखा। डकैतों ने 20 तोला सोना, 2 लाख नकद लूट लिए और जाते समय बाइक भी ले गए।
पीड़ित की आपबीती…

रमाशंकर तिवारी ने बताया कि डर के मारे उन्होंने डकैतों से जान की भीख मांगी। हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट मरीज होने के कारण वह घबरा गए थे। डकैतों ने धमकी दी कि शोर मचाया तो मार देंगे।पुलिस अधिकारियों की कार्रवाईघटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी और एडिशनल एसपी ने मौके का मुआयना किया और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।