Uncategorized

रीछुल हादसे की जांच शुरू: मृत बालिकाओं के परिवारों को मिलेगी 12 लाख की आर्थिक सहायता…..

जिले के ग्राम रीछुल में सड़क निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे में गिरकर तीन बालिकाओं की पानी में डूबने से हुई दर्दनाक मृत्यु की जांच शुरू कर दी गई है। यह जांच एसडीएम नागौद जितेंद्र वर्मा द्वारा की जा रही है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को तत्काल प्रभाव से जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जांच के मुख्य बिंदुओं में शामिल हैं:

  • क्या सड़क निर्माण कंपनी ने मिट्टी निकालने की अनुमति ली थी?
  • क्या कंपनी ने कार्य के बाद गड्ढे को भरने, सुरक्षित करने या चेतावनी बोर्ड लगाने जैसे नियमों का पालन किया?
  • क्या निर्माण कार्य में शर्तों का पूरी तरह पालन हुआ?

इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है।

घटना के बाद प्रशासन ने तात्कालिक रूप से मृत बालिकाओं के परिजनों को 25 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता दी है। साथ ही आरबीसी नियमों के तहत प्रत्येक मृतक के लिए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की जा रही है, जिससे कुल 12 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है और जांच रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी, ताकि दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button