रिश्वतखोर पटवारी का घूंस लेने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल….
सतना जिले की कोठी तहसील के अंतर्गत आने वाले भंवर हल्का में पदस्थ पटवारी शिवेंद्र सिंह एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह एक व्यक्ति से नामांतरण के नाम पर रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पटवारी कैसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं और व्यक्ति से नकद पैसे ले रहे हैं।
यह वीडियो सामने आने के बाद आम जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वीडियो के वायरल होते ही मामला उच्च अधिकारियों तक भी पहुंच गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जांच के आदेश दिए जाएंगे।
यह घटना एक बार फिर सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करती है और यह भी सवाल उठाती है कि आम जनता कब तक ऐसे भ्रष्टाचारियों की वजह से परेशान होती रहेगी। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
