Uncategorized

राम पथ गमन रोड बना 'जाम पथ': सोहावल मोड़ पर अवैध बालू ट्रकों ने रोका विकास.....

बालू माफियाओं का दावा नहीं होगी कोई कार्रवाई संबंधित विभाग को भेजे जाते हैं महीने के पैसे!

सतना जिले के सोहावल मोड़ बाईपास पर अवैध बालू के ओवरलोड ट्रकों की भरमार ने राम पथ गमन रोड निर्माण कार्य को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है। प्रशासनिक सख्ती के बावजूद बालू माफिया नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

SDM रघुराजनगर और खनिज अधिकारी के स्पष्ट निर्देश पर सोहावल मोड़ पर “नो पार्किंग” का बोर्ड लगाया गया है, बावजूद इसके ट्रक मालिक आदेशों को नजरअंदाज कर बीच सड़क पर भारी वाहन खड़े कर जाम लगा रहे हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रक हटाने की बात कहने पर ट्रक चालक विवाद पर उतर आते हैं और कुछ तो सत्तारूढ़ दल के नेताओं का नाम लेकर प्रशासन को धमकाते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना वैध ट्रांजिट पास (TP) के ट्रक खड़ा कर खुलेआम बालू बेची जा रही है, जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है।

बालू माफिया दावा करते हैं कि वे हर महीने ट्रैफिक पुलिस और खनिज विभाग में ‘इंट्री’ देकर सेटिंग जमा चुके हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। उनका यह रवैया प्रशासन की साख और शासन के नियमों दोनों को चुनौती दे रहा है।

स्थानीय जनता ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि इस पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे राम पथ गमन जैसी ऐतिहासिक योजना बाधित न हो और सड़क पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।

Related Articles

Back to top button