Uncategorized

मोरवा से 50 हजार लोगों के विस्थापन की तैयारी: कलेक्टर और एनसीएल ने दिया हितों की रक्षा का भरोसा……

सिंगरौली के मोरवा क्षेत्र में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना के विस्तार के तहत लगभग 50 हजार लोगों को विस्थापित किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसे एशिया का सबसे बड़ा शहरी विस्थापन माना जा रहा है। इसी संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टोरेट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने की, जिसमें एनसीएल के सीएमडी बी साईं राम और कार्मिक निदेशक मनीष कुमार सहित पूरा स्टाफ मौजूद था। एनसीएल ने आश्वासन दिया कि विस्थापित होने वाले प्रत्येक नागरिक के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी और मध्यप्रदेश भू-अधिग्रहण व सीबी एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन किया जाएगा।

कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि पात्र सभी परिवारों को लाभ सुनिश्चित रूप से मिलेंगे और कोई भी वंचित नहीं रहेगा। सर्वेक्षण के आधार पर निष्पक्ष लाभ वितरण किया जाएगा और छूटे बिंदुओं पर भी विचार होगा। जनप्रतिनिधियों के सुझावों को भी गंभीरता से लिया गया।

Related Articles

Back to top button