मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अंतरित करेंगे 1552 करोड़ रुपये, लाड़ली बहनों, पेंशनधारकों और रसोई गैस हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना के अंतर्गत 1552 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे तथा सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे।
डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की 23वीं किस्त के रूप में 1552.38 करोड़ रुपये अंतरित करेंगे। योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी बहन को प्रति माह 1250 रुपये की राशि उनके खातों में जमा की जाती है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपये तथा 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग हेतु 57 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में भेजेंगे।