मजदूरी के बहाने दुष्कर्म, फिर कुएं में फेंकी महिला — रीवा अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी…

सतना जिले के मैहर क्षेत्र में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें एक महिला से दुष्कर्म कर उसे कुएं में फेंक दिया गया। पीड़िता सीधी जिले की रहने वाली है और मजदूरी की तलाश में थी। महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उसे मजदूरी का लालच देकर ताला क्षेत्र लाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने उसे पूरे दिन बंधक बनाए रखा और शाम को उसका मोबाइल फोन तथा रुपये छीन लिए। इसके बाद उसे पास के एक कुएं में धकेल कर फरार हो गया। रातभर पीड़िता कुएं में पड़ी रही। सुबह जब स्थानीय लोगों ने उसकी आवाज सुनी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कुएं से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला का इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने एडिसनल एसपी, अमरपाटन एसडीओपी समेत महिला पुलिस टीम को रीवा भेजा। पुलिस टीम संजय गांधी अस्पताल पहुंचकर महिला के दर्ज कर रही बयान।
एसपी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जल्द ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी जाएगी।