Uncategorized
मंडी में नीलामी में देरी से किसानों को रतजगा, सचिव के आदेश हवा में…..

सतना की कृषि उपज मंडी में मंगलवार को 10 से 15 हजार बोरी गेहूं की भारी आवक दर्ज की गई। मंडी सचिव द्वारा सुबह 10 बजे से फसल की नीलामी शुरू करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित समय के बावजूद नीलामी 11 बजकर 10 मिनट तक भी शुरू नहीं हो सकी। इस देरी के कारण गेहूं की तौल देर रात 2 से 3 बजे तक चलती है, जिससे किसानों को पूरी रात मंडी में रुकना पड़ता है और रतजगा करना पड़ता है।
किसानों का कहना है कि यह समस्या रोजाना की है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। मंडी सचिव द्वारा समय पर नीलामी कराने के आदेश तो जारी होते हैं, लेकिन उनका पालन नहीं हो पा रहा है। इससे किसानों में आक्रोश है और वे बेहतर व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
