Uncategorized
सतना में नशे का जाल: MBBS छात्र अभिनव सिंह ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार,

सतना। कोतवाली थाना क्षेत्र के कामता टोला इलाके में शनिवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब भोपाल से आई नारकोटिक्स विभाग की दो सदस्यीय टीम ने छापा मारकर एक एमबीबीएस छात्र को ड्रग्स के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार छात्र की पहचान अभिनव सिंह के रूप में हुई है, जो सतना में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नारकोटिक्स विभाग को इनपुट मिला था कि अभिनव सिंह कोरियर के जरिए राजस्थान से मादक पदार्थ मंगवाता है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने बेहद गोपनीय तरीके से कार्रवाई करते हुए छात्र को गिरफ्तार किया।

छात्र के पास से संदिग्ध सफेद पाउडर सहित अन्य नशीली दवाएं बरामद हुई हैं। कार्रवाई के बाद टीम छात्र और बरामद मादक सामग्री को लेकर शनिवार शाम सात बजे भोपाल रवाना हो गई।