Uncategorized

भारी बारिश में सीएम का सतना दौरा, राम मंदिर से मथुरा तक साधा सियासी निशाना…..


मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को सतना जिले के सिंहपुर पहुंचे। यहाँ मातृ शक्ति उत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पंडाल वाटरप्रूफ डोम से सजाया गया था, हालांकि बारिश का पानी कुछ स्थानों पर जमा रहा। सीएम ने प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया और महिला स्वसहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित उत्पादों की सराहना की।

मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने भाजपा सरकार की किसान, युवा, महिला और गरीब केंद्रित योजनाओं का गुणगान किया। वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “कांग्रेस बहुसंख्यक समाज के प्रति दुर्भावना रखती है और राम मंदिर निर्माण में अड़ंगे डालती रही। अब जब मंदिर बन गया, तो कहने लगे कि हम भी राम जी वाले हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा —

“राम नाम लेने से तीन बातें होती हैं — पहली बार मिलो तो राम-राम, आनंद आए तो जय श्री राम और अंत समय में राम नाम सत्य है।”

साथ ही उन्होंने भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की ओर इशारों में आह्वान कर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की।

कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह समेत चित्रकूट, रामपुर, नागौद के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में मुख्यमंत्री ने महिला हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं के हितलाभ सौंपे और विशेष विमान से रवाना हो गए।



Related Articles

Check Also
Close
Back to top button