Uncategorized

भाजयुमो का मशाल जुलूस: मंत्री विजयवर्गीय बोले – अब पाकिस्तान में घुसकर मारेगी सेना…

सतना– जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा गुरुवार रात सतना में एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। कोतवाली चौक से शुरू हुआ यह जुलूस जयस्तंभ चौक और पन्नीलाल चौक होते हुए पुनः कोतवाली चौक पर समाप्त हुआ।

इस जुलूस में मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने भी भाग लिया। मंत्री विजयवर्गीय ने स्वयं मशाल थामकर जुलूस का नेतृत्व किया।

मीडिया से बातचीत में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, “अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी जो कह रहे हैं, वह अब होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में पीओके भी हमारे पास होगा और सेना पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मधुबनी, बिहार की रैली में कहा था कि “आतंकियों को धरती के अंतिम छोर तक खदेड़ेंगे और उन्हें सजा जरूर मिलेगी।”

कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष सौभाग्य केशरी समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button