Uncategorized

बिजली के झूलते तार से गेहूं की ट्रॉली में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान..

अमरपाटन थाना क्षेत्र के बीदा गांव में शुक्रवार सुबह 11 बजे गेहूं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक आग लग गई, जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ।

झूलते तार से निकली चिंगारी बनी आग का कारण

किसान प्रदुम्न रावत अपनी गेहूं की फसल ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर ले जा रहे थे। रास्ते में ट्रॉली झूलते हुए बिजली के तार से टकरा गई, जिससे निकली चिंगारी ने देखते ही देखते पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया।

किसानों ने किया बचाने का प्रयास, दमकल पहुंचने से पहले जली फसल

मौके पर मौजूद किसानों ने आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया। उन्होंने ट्रैक्टर की मदद से ट्रॉली को पलटाने की कोशिश भी की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक पूरी फसल राख में तब्दील हो चुकी थी।

किसानों की प्रशासन से मांग

घटना के बाद किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली के झूलते तारों की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button