फौती नामांतरण के लिए मांगी थी रिश्वत, भंवर पटवारी का वीडियो वायरल,पटवारी को निलंबित करने की तैयारी, एसडीएम ने कही जांच की बात…….

सतना (कोठी)। तहसील अंतर्गत भंवर गांव में पदस्थ पटवारी शिवेंद्र सिंह का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर कल से जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पटवारी वारसाना नामांतरण के लिए संबंधितों से 15 हजार रुपए की मांग करते नजर आ रहा है। वीडियो में वह 4 हजार रुपए लेते हुए भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
जानकारी के अनुसार, भंवर गांव निवासी रामभगत पाण्डेय के निधन के बाद उनके परिजनों—रोहित पाण्डेय, त्रिभुवन प्रसाद पाण्डेय, पुष्पेंद्र पाण्डेय एवं राजाराम पाण्डेय—ने जमीन का नामांतरण करवाने के लिए पटवारी से संपर्क किया था। पटवारी ने वारसाना के आधार पर फौती नामांतरण के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। परिजनों द्वारा मना करने पर उसने मोबाइल में रकम लिखकर दिखाई और कहा कि बिना रकम के नामांतरण नहीं होगा।
परिवार ने परेशानी के चलते 5 हजार रुपए बतौर पेशगी दिए, बाद में कुछ और राशि दी गई, लेकिन शेष 3 हजार के लिए पटवारी लगातार दबाव बना रहा था। इसी बीच परिजनों ने बातचीत का वीडियो बनाया, जो अब वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखा रिश्वत का लेन-देन
वायरल वीडियो में पटवारी मोबाइल पर ‘15000’ लिखकर दिखाता है और कहता है कि “पैसे मिलते ही काम हो जाएगा।” काफी बातचीत के बाद पुष्पेंद्र पाण्डेय उसे 4000 रुपए गिनकर देते हैं, जिसे वह जेब में रख लेता है। पटवारी यह भी कहता है कि “कम रुपए नहीं, पूरे 15000 चाहिए, तभी सबका काम होगा।”
एसडीएम बोले: मंगलवार को होगी कार्रवाई
इस मामले पर एसडीएम एलआर जांगड़े ने कहा, वीडियो से प्रथम दृष्ट्या पटवारी द्वारा रिश्वत लेना प्रतीत हो रहा है। आज अवकाश है, लेकिन मंगलवार को कार्यालय खुलते ही पटवारी को निलंबित कर उसके विरुद्ध जांच शुरू की जाएगी।