Uncategorized

पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का बयान: पाकिस्तानी विश्लेषकों को लाइव डिबेट में बुलाना बंद हो…

मैहर के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने टीवी चैनलों पर पाकिस्तानी पैनलिस्टों को बुलाकर लाइव डिबेट कराने पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे डिबेट्स न केवल देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हैं, बल्कि यह “खून खौलाने” जैसा अनुभव होता है। उन्होंने मांग की कि इस पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।

त्रिपाठी ने कहा कि देश को अपने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री पर पूरा भरोसा है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये नेता कुछ ऐसा करेंगे जो आम जन की कल्पना से परे होगा और देश की सुरक्षा और स्वाभिमान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानियों को मंच देने से भारत की मीडिया को बचना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रहित के विरुद्ध है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


Related Articles

Back to top button