Uncategorized

पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष पर महिला ने लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप, वायरल चैट से मचा हड़कंप…..

सतना, सतना जिले में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। बांधवगढ़ निवासी महिला ने कोलगवां थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए शर्मा पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पीड़िता का कहना है कि सतीश शर्मा चाय पीने के बहाने उसके घर आए थे और गलत नीयत से जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब महिला ने विरोध किया, तो उन्हें और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। महिला ने शिकायत के साथ कुछ व्हाट्सएप चैट्स और फोटो स्क्रीनशॉट्स भी पुलिस को सौंपे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

थाना प्रभारी सुदीप सोनी के अनुसार, पीड़िता द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

उधर, सतीश शर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक ब्लैकमेलिंग साजिश बताया है। शर्मा के अनुसार, दो साल पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान महिला से परिचय हुआ था और उसने ऑपरेशन के लिए 25,000 रुपये की सहायता मांगी थी, जो उन्होंने दिलवा दिए। पैसे लौटाने की बात पर महिला ने उन्हें फंसाने की धमकी दी।

मामला गंभीर होते हुए अब सतना जिले में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस जांच की दिशा और साक्ष्य अब इस प्रकरण का भविष्य तय करेंगे।

Related Articles

Back to top button