पीएम श्री महाविद्यालय में प्रोफेसरों की रील वायरल, परिसर में नाच-गाने पर सवाल……

सतना। शहर के गहरानाला स्थित पीएम श्री महाविद्यालय में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी महाविद्यालय के प्रोफेसर ढोलक बजाते और “ये मैडम – वो मैडम जी” गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक प्रोफेसर मुंह में नोट दबाए हुए हैं, और महाविद्यालय परिसर में नाच-गाना चल रहा है। यह दृश्य शैक्षणिक संस्थान की गरिमा को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो नव वर्ष के अवसर पर रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है। आमतौर पर अगर कोई छात्र महाविद्यालय परिसर में रील बनाता है, तो प्रशासन द्वारा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। अब जब खुद शिक्षक और प्राचार्य इस वीडियो में शामिल हैं, तो क्या कोई अनुशासनात्मक कदम उठाया जाएगा?
हालांकि, इस मामले पर लोगो की राय बंटी हुई है। कुछ लोगों कहना है कि शिक्षकों का यह व्यवहार अनुचित है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। वहीं, कुछ लोगो का मानना है कि यह केवल एक मनोरंजन का हिस्सा था और शिक्षकों ने केवल माहौल को खुशनुमा बनाने व हँसने हँसाने के लिए ऐसा किया था।
अब देखना होगा कि कालेज प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है।