Uncategorized

पहलगाम आतंकी हमला: हनीमून पर गए युवक की धर्म पूछकर हत्या, 27 लोगों की मौत; प्रधानमंत्री ने दौरा छोड़ा, सुरक्षा एजेंसियाँ अलर्ट पर….


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ, जिसमें दो विदेशी नागरिकों समेत 27 लोगों की जान चली गई। यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जो पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर है। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।

हनीमून जोड़े को निशाना बनाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने पहले हनीमून पर आए एक जोड़े को रोका। युवक से उसका नाम और धर्म पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। उसकी पत्नी बिलखती रही और बेसुध हो गई। इसके बाद आतंकियों ने आसपास मौजूद पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और जंगलों की ओर भाग निकले।

हमले के दौरान मारे गए

  • 2 विदेशी पर्यटक (एक इटली और एक इजरायल का नागरिक)
  • 2 स्थानीय नागरिक
  • 23 अन्य पर्यटक, जो गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा से थे।

वर्दी में आए थे आतंकी

हमले में शामिल 3 से 4 आतंकी सेना और पुलिस जैसी वर्दी में थे और उनके पास AK-47 सहित आधुनिक हथियार थे। घटना के समय पर्यटक घुड़सवारी कर रहे थे। बैसरन घाटी देवदार के घने जंगलों से घिरी होने के कारण आतंकियों के लिए भागना आसान हो गया।

दिल को छू लेने वाली घटना

कर्नाटक की पल्लवी अपने पति मंजूनाथ और बच्चों के साथ पहलगाम घूमने आई थीं। आतंकियों ने मंजूनाथ को गोली मार दी। जब पल्लवी और बच्चों ने रोते हुए कहा, “हमें भी गोली मार दो”, तो एक आतंकी ने जवाब दिया – “नहीं, जाकर मोदी को बता देना।”

सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन

हमले के बाद पूरे पहलगाम इलाके को 15 मुख्य पॉइंट से घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

  • ड्रोन, खोजी कुत्ते और हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
  • CRPF, BSF, आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस बड़े स्तर पर ऑपरेशन चला रही है।

प्रधानमंत्री का दौरा रद्द

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह दिल्ली वापसी की। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक की।

गृह मंत्रालय की सक्रियता

गृहमंत्री अमित शाह ने देर रात सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। सरकार जल्द ही इस मुद्दे पर बड़ा कदम उठा सकती है।


Related Articles

Back to top button