परसमनिया पठार के महराजपुर गांव में जल संकट, पहाड़ी झरने पर निर्भर ग्रामीण…..

सतना: जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर परसमनिया पठार स्थित महराजपुर गांव में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है। करीब एक हजार की आबादी वाले इस गांव में हैंडपंप, नलकूप, नलजल योजना और जलजीवन मिशन जैसी सभी सरकारी जल आपूर्ति योजनाएँ विफल हो चुकी हैं। पानी के लिए जोखिम उठाने को मजबूर ग्रामीणगांव के लोग पीने के पानी के लिए पहाड़ी झरने पर निर्भर हैं
खासकर झिरिया और पिपरा क्षेत्र में स्थिति अधिक विकट है। ग्रामीणों को फिसलन भरे झरने से गहराई में उतरकर पानी लाना पड़ता है और दुर्गम चढ़ाई पार करनी होती है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कोई भी जल स्रोत काम नहीं कर रहा है। नहाने, खाने और पीने के लिए पहाड़ी झरना ही एकमात्र विकल्प बचा है, लेकिन महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए वहां तक पहुंचना बेहद खतरनाक है।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन, इस गंभीर समस्या पर पीएचई के ईई डी.एल. कनेल ने कहा कि एसडीओ से रिपोर्ट मांगी गई है और जल्द ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
