Uncategorized

पति पर निर्दयता की हद पार, पत्नी ने बेरहमी से की पिटाई, एक और वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

सोशल मीडिया में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। शख्स ने पुलिस में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे बेरहमी से मारती-पीटती है। युवक ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मारती है, मुझे बचाओ साहब। यवक ने सबूत के तौर पर वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति को बेरहमी से मारती पीटती नजर आ रही है। दरअसल, युवक ने अपने कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया था, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पत्नी, सास और साला करते हैं पैसों की डिमांड:
पीड़ित युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। लोकेश ने जून 2023 में हर्षिता रैकवार नाम की लड़की से शादी की थी। लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे। पत्नी शादी के बाद से ही उन्हें उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी। लोकेश का कहना है कि उसने गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था। शादी में कोई भी दान दहेज नहीं लिया। लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। युवक का आरोप है कि शादी के बाद से पत्नी उसे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही घर में किसी को आने देती है

करती है गाली गलौच और मारपीट:
युवक का आरोप है कि पत्नी दोस्तों से भी नहीं मिलने देती है। वह न ही घर के काम में मदद करती है। लोकेश ने पुलिस में की गई अपनी शिकायत में कहा है कि पत्नी उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करती रहती है। इस वजह से लोकेश ने घर में कैमरा लगा दिया, जिसके वीडियो उसके पास मौजूद हैं। युवक का कहना है कि झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च 2025 को उसके साथ सभी ने मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई थीं। इस मामले की शिकायत सतना थाने में की थी।

पुलिस में शिकायत की तो दी आत्महत्या की धमकी:
युवक का कहना है कि जब पुलिस से शिकायत करने की जानकारी पत्नी और उसके घरवालों को हुई तो उसने धमकी दी कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को भी मार दूंगी। इसी के साथ तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। लोकेश ने कहा कि उसकी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है।युवक ने पुलिस से कहा मैं बहुत भयभीत व परेशान हूं। मैंने थाना अजयगढ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अब यह आवेदन दे रहा हूं। मुझे न्याय मिले और मेरी पत्नी से मुझे बचाया जाए।

Related Articles

Back to top button