नागौद में पारिवारिक विवाद बना हत्या का कारण, पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या….


सतना जिले के नागौद कस्बे में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली। पीली घाट, नागौद निवासी 68 वर्षीय मंगल प्रसाद ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी 65 वर्षीय पत्नी माया देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, दंपति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन के झगड़ों ने इस बार इतना भयावह रूप ले लिया कि पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की जान ले ली। घटना की सूचना मृतका के पुत्र द्वारा पुलिस को दी गई, जिस पर नागौद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि घटना की जांच जारी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक तनाव को समय रहते सुलझाने के प्रयास किए जाते तो शायद यह दर्दनाक घटना टल सकती थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।