Uncategorized

नरो हिल्स में 3 करोड़ की लागत से बना बायोडायवर्सिटी पार्क, जल्द खुलेगा पर्यटकों के लिए…….

सतना जिले के नरो हिल्स क्षेत्र में 3 करोड़ रुपए की लागत से विकसित बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 30 हेक्टेयर में फैले इस पार्क को जल्द ही पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी है। जिला वन अधिकारी मयंक चांदीवाल के अनुसार, पार्क में आगंतुकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।

पार्क में एक प्राकृतिक और एक कृत्रिम तालाब के अलावा तीन पैगोडा बनाए गए हैं, जहां पर्यटक विश्राम कर सकेंगे। हर डेढ़ से दो किलोमीटर पर वॉशरूम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पीने के पानी के लिए वाटर कूलर लगाए गए हैं और रात में रोशनी के लिए सोलर लाइट्स की व्यवस्था की गई है।

विभाग ने 50 हजार रुपए में 10 इलेक्ट्रिक साइकिलें खरीदी हैं, ताकि पर्यटक आसानी से पार्क का भ्रमण कर सकें। बच्चों के मनोरंजन के लिए पारंपरिक झूले और विभिन्न प्रकार के खिलौने लगाए गए हैं। 3 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष क्षेत्र तैयार किया गया है।

पार्क में नवग्रह और नक्षत्र वाटिकाएं भी विकसित की गई हैं, जिनमें पौधों के वानस्पतिक नामों और उनके औषधीय फायदों की जानकारी देने वाले बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही, नेचर ट्रेल और बैठने की कई व्यवस्थाएं भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी।

नरो हिल्स का 200 हेक्टेयर क्षेत्र अब बायोडायवर्सिटी विरासत स्थल के रूप में संरक्षित है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button