Uncategorized

धारदार हथियार लेकर घर में तोड़फोड़, युवती को दी जान से मारने की धमकी…..

सतना। कोलगंवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिजहटा में दबंग पिता-पुत्र ने धारदार हथियार लेकर एक घर में जमकर तोड़फोड़ कर दी और घर में मौजूद युवती को जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित युवती काजल चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात वह सामान लेने दुकान जा रही थी, तभी कुछ लोग रास्ते में बैठकर शराब पी रहे थे। एतराज करने पर आरोपी नाराज हो गए और शनिवार दोपहर आरोपी लल्ला केवट और उसका बेटा तोषण केवट हथियार लेकर घर में घुस आए।

दोनों ने घर का सारा सामान तहस-नहस कर दिया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। शनिवार शाम करीब 6 बजे पीड़िता ने कोलगंवा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आरोपियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पीड़ित परिवार डरा-सहमा है और न्याय की मांग कर रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button