Uncategorized

दशमेश होटल के कमरे में लगी आग, बड़ा हादसा टला– लाखों का नुकसान….

सतना। रीवा रोड स्थित दशमेश होटल में बुधवार शाम छह बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब होटल के 116 नंबर रूम में अचानक आग भड़क उठी। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के समय होटल स्टाफ ने तुरंत स्थानीय स्तर पर आग बुझाने की कोशिश शुरू की और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

होटल प्रबंधन के अनुसार इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग लगने से कमरे में रखा फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, आग लगने की सूचना मिलने पर कोलगवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के पीछे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। इस घटना के बाद होटल में ठहरे अन्य लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया था, हालांकि स्थिति सामान्य होने पर राहत की सांस ली गई।

Related Articles

Back to top button