ट्रेन में महिला का पर्स चोरी, मामला सुलझा: आरोपी पंकज तिवारी जेवर और मोबाइल सहित गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल…

सतना। जीआरपी चौकी सतना पुलिस ने ट्रेन में महिला का पर्स चोरी करने के छह महीने पुराने मामले का सफल खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेवर और मोबाइल सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
घटना 3 अक्टूबर 2023 की है जब मानिकपुर निवासी महिला पूजा चतुर्वेदी ने जीआरपी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि सतना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मेमो ट्रेन में यात्रा के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया था। पर्स में लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन था। महिला के अनुसार, पर्स उन्होंने अपनी सीट पर रखा था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और लगातार प्रयासों के बाद आरोपी की पहचान रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत ग्राम रुपौली निवासी पंकज तिवारी के रूप में की। पुलिस ने उसे रीवा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मशरूका भी बरामद कर लिया। मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिसने लम्बे समय बाद भी संजीदगी से मामले को सुलझा कर पीड़िता को न्याय दिलाया।