Uncategorized
जिला अस्पताल में डॉक्टर की दबंगई! मरीज से मेडिकल के बदले मांगे पैसे, वीडियो वायरल….
अमित मिश्रा/सतना।

विरोध करने पर की अभद्रता, देखे वीडिओ…
सतना जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर लवकेश सोनी पर गंभीर आरोप लगे हैं। मरीज ने आरोप लगाया कि मेडिकल बनवाने के एवज में डॉक्टर ने पैसों की मांग की और जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो डॉक्टर ने न केवल अभद्रता की, बल्कि मरीज के साथ दुव्यवहार भी किया। यह घटना अस्पताल परिसर में मौजूद अन्य लोगों के सामने हुई, जिससे मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई।
घटना के बाद परिजनों में गहरा आक्रोश है और वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या जिला अस्पताल जैसे सार्वजनिक इलाज केंद्रों में भी अब लोगों को स्वास्थ्य सेवा के बदले रिश्वत देनी पड़ेगी? इलाज के मंदिर को लूट का अड्डा बनने से कौन रोकेगा? स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।