Uncategorized

छात्रा की संदिग्ध मौत से हड़कंप, कमरे में फांसी पर लटका मिला शव……

सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बराकला इलाके में स्थित एक ईसाई मिशनरी हॉस्टल में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नाबालिग छात्रा का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला।

छात्रा बराकला स्थित पुष्प सदन कॉन्वेंट स्कूल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और असम की रहने वाली थी। वह उसी मिशनरी हॉस्टल में रह रही थी। रविवार शाम करीब चार बजे जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो हॉस्टल स्टाफ ने जाकर देखा और उसे फंदे से लटका पाया।घटना की सूचना मिलते ही हॉस्टल कर्मचारियों ने छात्रा को तत्काल सतना जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस छात्रा के मोबाइल फोन, हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्रों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है। इस दर्दनाक घटना ने न केवल हॉस्टल स्टाफ बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

Related Articles

Back to top button