Uncategorized

चोरी के संदेह में युवक की पिटाई, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी….

सतना जिले के कोलगंवा थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप में चोरी के संदेह में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने झोपड़ पट्टी निवासी गुलशन कोल को पकड़कर बेरहमी से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक का कहना है कि वह बाजार में कुछ सामान खरीदने गया था, तभी स्थानीय व्यापारियों ने उसे चोरी के संदेह में पकड़ लिया और मारपीट की। इस हमले में उसे गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलते ही कोलगंवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक पर चोरी का आरोप सही है या नहीं। पुलिस ने स्थानीय व्यापारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Related Articles

Back to top button