चित्रकूट में सीवर लाइन की लापरवाही से जानलेवा गड्ढे, बड़ा हादसा कभी भी!
अमित मिश्रा/सतना।

चित्रकूट। सीवर लाइन डालने के बाद बिना मिट्टी भरे और सीधे कंक्रीट कर देने की लापरवाही ने चित्रकूट में जानलेवा हालात पैदा कर दिए हैं। मामूली बाढ़ में ही पुरानी लंका तिराहे के पास भीषण गड्ढे हो गए हैं, जो अब मौत का कुआं बन चुके हैं।

रात 2:30 बजे से अब तक तीन ट्रक और करीब 10 फोर व्हीलर गाड़ियां इन गड्ढों में फंस चुकी हैं। कई वाहन पलटने से बाल-बाल बचे हैं। बाढ़ के चलते कीचड़ और पानी भरने से गड्ढे दिख नहीं रहे, जिससे पूरी की पूरी गाड़ियां धंस जा रही हैं। ट्रकों के पट्टे टूट गए हैं, ई-रिक्शा और ऑटो पलट चुके हैं।
भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। यह मार्ग चित्रकूट के कामदगिरि मंदिर, सतना रोड और यूपी के रामघाट को जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है, जहाँ लोग जान हथेली पर रखकर यात्रा कर रहे हैं।
नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है कि छोटे से पानी में इतने बड़े गड्ढे खुल गए। अगर कोई बड़ा वाहन पलट गया तो बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।
प्रशासन को चेतना चाहिए और तुरंत इन गड्ढों को भरकर मार्ग को सुरक्षित करना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ न हो।