घूसखोर पटवारी निलंबित, वीडियो वायरल होने पर एसडीएम का एक्शन..

सतना (कोठी)। तहसील के भंवर गांव में पदस्थ पटवारी शिवेंद्र सिंह का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम एल.आर. जांगड़े ने मंगलवार को उसे निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में पटवारी जमीन के फौती नामांतरण के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगते और 4 हजार रुपए लेते हुए नजर आ रहा है।
मामला रामभगत पाण्डेय के निधन के बाद उनके परिजनों द्वारा जमीन के नामांतरण के लिए आवेदन देने से जुड़ा है। परिजन रोहित, त्रिभुवन, पुष्पेंद्र और राजाराम पाण्डेय से पटवारी ने वारसाना नामांतरण के एवज में पैसे मांगे। पटवारी ने मुंह से रकम न बोलकर मोबाइल पर ‘15000’ लिखकर दिखाया और कहा कि काम तभी होगा जब पूरी राशि मिलेगी।
परिवार ने पहले 5 हजार रुपए दिए, फिर कुछ और राशि दी, लेकिन बाकी 3 हजार के लिए लगातार दबाव बनाया गया। इससे परेशान होकर परिजनों ने बातचीत का वीडियो बना लिया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पटवारी 4 हजार रुपए लेकर जेब में रखता है।
मामले में आगे की जांच जारी है।
