कोरवारा में महिलाओं का शराब के खिलाफ हल्ला बोल, ज्ञापन सौंप कर दी चेतावनी– सप्ताहभर में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा थाना घेराव: डॉ. रश्मि सिंह….

ऊंचेहरा। ग्राम पंचायत कोरवारा में अवैध शराब बिक्री से परेशान महिलाओं ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेत्री डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने एसडीएम और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए गांव को शराब मुक्त कराने की मांग की।

डॉ. रश्मि सिंह ने कहा कि गांव में जगह-जगह अवैध शराब बिक रही है, जिससे बच्चे इसकी लत में पड़ रहे हैं। पुरुष राशन लेने के बहाने शराब पीकर घर का सामान बेच देते हैं, जिससे महिलाओं को पूरे महीने घर चलाना मुश्किल हो रहा है। महिलाओं ने बताया कि शराब पीकर लोग गाली-गलौज और मारपीट करते हैं, जिससे घरों में रोज झगड़े हो रहे हैं। प्रशासन की लापरवाही से हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।

डॉ. रश्मि सिंह ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं करता तो कांग्रेस पार्टी ऊंचेहरा में शराबबंदी को लेकर थाना घेराव करेगी। इस दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया कि किसी भी घर में अवैध शराब पाए जाने पर अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट लालबहादुर सिंह, उमेश गौतम, सरपंच राजू, सुमित सिंह परिहार, पुष्पेंद्र ताम्रकार, जितेंद्र कुशवाहा, राजेश यादव, शकुंतला सेन, मुन्नी बाई, कंछेदीलाल पटेल, अमित सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने गांव को शराब मुक्त कराने का संकल्प लिया।