कॉलेज के चपरासी ने जांची परीक्षा कॉपियां, दो प्रोफेसर निलंबित, तीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त……..

भोपाल: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में शहीद भगतसिंह शासकीय पीजी महाविद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज के चपरासी द्वारा विद्यार्थियों की परीक्षा कॉपियां जांचने का वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल एक्शन लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कॉलेज में हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अतिथि विद्वान खुशबू पगारे को सौंपा गया था। लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने के कारण प्रयोगशाला कर्मचारी पन्नालाल पठारिया को कॉपियां चेक करने के लिए दे दीं। इसके बदले खुशबू ने पन्नालाल को 7 हजार रुपये दिए। पन्नालाल ने 5 हजार रुपये में कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राकेश को यह काम सौंप दिया।
राकेश द्वारा छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद शासन-प्रशासन ने तुरंत एक जांच समिति गठित कर जांच के निर्देश दिए।
कड़ी कार्रवाई
जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार वर्मा और नोडल अधिकारी राम गुलाम पटेल को लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, तीन अन्य कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
सरकार का बयान
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”