किसानों को मुआवजा का हो भुगतान, फिर ही होगा नहर निर्माण कार्य– डॉ. रश्मि सिंह…..

बिहटा में नहर निर्माण के दौरान ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर डॉ. रश्मि सिंह ने जताई नाराजगी
बिहटा के ऊंचेहरा गांव में नहर निर्माण कार्य को लेकर किसानों ने शिकायत दर्ज कराई कि यह कार्य विभाग द्वारा मनमाने ढंग से कराया जा रहा है। किसानों की शिकायत पर जनप्रतिनिधि डॉ. रश्मि सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने का निर्देश दिया।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट कहा कि जब तक किसानों को मुआवजा का पूरा भुगतान नहीं किया जाएगा और कार्य विधिवत तरीके से नहीं होगा, तब तक नहर निर्माण कार्य बंद रहेगा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार द्वारा हो रहे अवैध खनन पर भी नाराजगी जताई और ऊंचेहरा एसडीएम से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव नक्शाविहीन होने के कारण ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं और किसानों से बिना पूछे ही खनन कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रशासनिक अमला और सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।