Uncategorized

कांग्रेस नेता के बेटे पर ढाबा संचालक के अपहरण और मारपीट का आरोप……

मैहर में कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया के बेटे लेखू और उसके साथियों पर एक ढाबा संचालक के अपहरण और मारपीट के गंभीर आरोप लगे हैं। यह घटना बुधवार रात करीब 9:15 बजे बाईपास स्थित रामपथ गमन मार्ग पर हुई।

ढाबा संचालक शिवम पयासी की माने तो उसके के यहां कुछ ग्राहक खाना खा रहे थे, तभी लेखू अपने साथियों के साथ काली कार में वहां पहुंचा और एक खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब ग्राहकों ने विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई।

अपहरण कर बेरहमी से पीटा

शिवम पयासी ने बताया कि जब वह झगड़े को शांत कराने पहुँचा, तो उनके साथ भी हाथापाई हुई। कुछ देर बाद लेखू अपने साथियों के साथ लौटकर उसे जबरन कार में बैठाकर भेडा गांव ले गया। जहां एक कमरे में उसे बेरहमी से पीटा गया गया।

जिसके बाद शिवम के परिजन रातभर उनकी तलाश करते रहे। उन्होंने बताया की शिवम अगली सुबह 7 बजे गेहूं के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही टीआई अनिमेष द्विवेदी ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button