Uncategorized

कटनी-मानिकपुर रेलखंड पर चोरों का आतंक, 15 दिन में 30 से अधिक वारदातें……

मध्य प्रदेश के कटनी-मानिकपुर रेलखंड में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते तीन महीनों में इस रूट पर 100 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जबकि केवल पिछले 15 दिनों में 30 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। महिला यात्री खासतौर पर निशाने पर हैं। चोर जनरल से लेकर फर्स्ट एसी तक किसी भी कोच को नहीं छोड़ रहे हैं।

जीआरपी और आरपीएफ की निगरानी के दावे उस वक्त कमजोर पड़ जाते हैं जब प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल तक से यात्रियों के कीमती सामान चोरी हो जाते हैं। प्रतिदिन सतना स्टेशन से लगभग 125 ट्रेनें गुजरती हैं और करीब सवा लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में भीड़ का फायदा उठाकर चोर मोबाइल, लैपटॉप और महिलाओं के पर्स पर हाथ साफ कर रहे हैं।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि कई चोर पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं, फिर भी वे बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने चोरी के बढ़ते आंकड़ों का कारण मोबाइल गुम होने और चोरी की रिपोर्टों को बताया। उन्होंने दावा किया कि इस साल 90 प्रतिशत मामलों का खुलासा हो चुका है और बीते तीन महीनों में 30 से अधिक चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जबलपुर एंड के नजीराबाद और प्रयागराज एंड पर मुख्त्यारगंज से बगहा के बीच चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। आउटर क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की कमी के चलते चोर आसानी से ट्रेनों में चढ़कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर यात्रियों में नाराजगी है।

Related Articles

Back to top button