Uncategorized

ऑडियो से बेनकाब हुई ‘चढ़ावा सिस्टम’ की सच्चाई, आरबी एसोसिएट के सर्वेयर-सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप…..

सतना। धान उपार्जन में अवैध वसूली को लेकर उठे सवालों के बीच अब एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आने से पूरा मामला और भी गंभीर हो गया है। यह रिकॉर्डिंग सतना कृषि उपज मंडी स्थित एक उपार्जन केंद्र की बताई जा रही है, जिसमें धान बेचने आए किसान से सर्वेयर खुले तौर पर पैसों को लेकर बातचीत करता सुनाई दे रहा है। ऑडियो में सर्वेयर यह कहते हुए सुना जा रहा है कि “बब्बा जी से बता दिया हूँ”, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि वसूली एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि ऊपर तक संगठित रूप से चल रही है।

1.20 करोड़ रुपए का खेल….
सूत्रों के अनुसार आरबी एसोसिएट के इस कथित खेल में कंपनी के सुपरवाइजर दीपक द्विवेदी की अहम भूमिका बताई जा रही है। आरोप है कि उनकी मिलीभगत और कंपनी के कुछ अधिकारियों के संरक्षण में सर्वेयर बेखौफ होकर किसानों और समितियों से अवैध वसूली कर रहे हैं। पहले ही अनुमान लगाया जा चुका है कि प्रति ट्रक 500 रुपये की दर से इस सीजन में करीब 1.20 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की जा सकती है।

इस पूरे मामले पर आरबी एसोसिएट के सुपरवाइजर दीपक द्विवेदी ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे सर्वेयरों को 13 हजार रुपये मानदेय मिलता है। वे समिति वालों से पैसा क्यों लेंगे। यदि इस तरह की कोई शिकायत सामने आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी……

Related Articles

Back to top button