असंभव को संभव किया, 8 मिनट में 200 गणितीय प्रश्न हल कर सतना शांभवी के छात्र पूरे देश में चमके…..

यूसीमास की 24वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सतना शांभवी अबाकस अकैडमी समेत प्रदेश के ढेरों सितारों ने बिखेरी अपनी चमक।
हैदराबाद, 17 अगस्त: यूसीमास की 24वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 अगस्त को हैदराबाद के जी एम सी बालयोगी स्पोट्स कॉम्प्लेक्स, गाचीबौली में हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत के 30 राज्यों के साथ-साथ 3500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें मध्यप्रदेश के 291 होनहार विद्यार्थी भी शामिल थे।
सतना शांभवी एकेडमी के छात्रों ने भी इस मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणाम 17 अगस्त को आए और अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के विजेता:
- चैंपियन: विश्रुत देव सिंह और विवान तारवानी
- द्वितीय रनरअप: गौरांश बिरला
- तृतीय रनरअप: स्वयं गर्ग
- पांचवे रनरअप: काव्या अग्रवाल, अवनी पटेल, विहान कपूर, भूमिका अग्रवाल
- मेरिट के स्थान पर: अक्षया शर्मा, ओंकार शुक्ला, सार्थक अग्रवाल, शौर्य सिंह, रियांशी लोध
- कंसोलेशन पुरस्कार: नवीका गुप्ता
संस्था संचालक विक्रम सर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चों ने 2 महीने से प्रतिदिन कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।