अवैध शराब बिक्री एवं अपराधियों पर सख्त हुए आईजी रीवा, कड़ी कार्रवाई के निर्देश…..

रीवा आईजी श्री गौरव राजपूत के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में मैहर पुलिस ने अवैध शराब और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। इस अभियान के तहत पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी।
बाइक रैली से जन जागरूकता अभियान

अभियान के तहत मैहर पुलिस ने शहरी क्षेत्र में बाइक रैली निकाली, जिसमें पुलिस टीम ने तंग गलियों में भ्रमण कर आम जनता को अवैध शराब और अपराधों के खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति शराब बेचते हुए या उपलब्ध कराते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई
पुलिस की इस कार्रवाई में अब तक 07 लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, जो अवैध शराब के कारोबार में लिप्त पाए गए थे। इसके अलावा, 05 आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब की बिक्री और आपूर्ति में शामिल लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने की पहल
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना और अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाना है। पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
इस तरह के अभियानों से क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनी रहेगी और अपराधियों पर दबाव बढ़ेगा, जिससे अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकेगी।