मध्यप्रदेशसतना

अवैध खनन बना मौत का कारण, डॉ. रश्मि सिंह ने की सख्त कार्रवाई की मांग…..

नागौद विधानसभा के ग्राम रीछुल में दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी श्री राजकुमार चौरसिया की तीन पुत्रियों की मौत अवैध खनन से बने गहरे गड्ढे में डूबने से हो गई। यह गड्ढा पानी से भरा हुआ था, जिसे समय रहते नहीं भरा गया।

यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने दुखद घटना मे शोक करते हुए जिला प्रशासन से अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। डॉ. सिंह ने कहा कि इस तरह के खुले गड्ढे जिलेभर में खतरा बने हुए हैं और इनकी शीघ्र भराई सुनिश्चित की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल देने की अपील की। साथ ही ठेकेदार व अवैध खनन में शामिल लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की भी मांग की।

Related Articles

Back to top button