सिंगरौली में रातभर चला पुलिस का शिकंजा:

सिंगरौली में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात पुलिस ने जिलेभर में व्यापक नाइट कांबिंग अभियान चलाया। करीब 300 पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें कुल 187 आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें 68 ऐसे वारंटी शामिल थे जो वर्षों से फरार चल रहे थे। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने 61 निगरानी बदमाशों और 49 गुंडा बदमाशों की जांच की, वहीं दो मामले आबकारी एक्ट के तहत दर्ज करते हुए अवैध शराब भी जब्त की गई। यह कार्रवाई बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाईवे जैसे संवेदनशील स्थानों पर केंद्रित रही।
अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग थानों का निरीक्षण किया। एएसपी अभिषेक रंजन ने नवानगर और जयंत चौकी का दौरा किया, जबकि नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते ने बैढन और विंध्य नगर थानों का निरीक्षण किया। एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे और राहुल संयम ने सिंगरौली, बरगवां, देवसर और सरई थानों का जायजा लिया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।