Uncategorized

अवैध खनन पर बड़ा वार: शहडोल पुलिस ने सील की 10 से अधिक खदानें, 30 टन ‘काला हीरा’ जब्त, 3 कोल माफिया पर शिकंजा…..

शहडोल — शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में कोयले के अवैध कारोबार पर पुलिस ने करारी चोट की है। “काले हीरे” के नाम से मशहूर कोयले की अवैध खुदाई और परिवहन को रोकने के लिए पुलिस ने बटुरा इलाके में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 10 से अधिक अवैध खदानों को सील कर दिया। जेसीबी मशीनों से खदानों को भरवाकर बंद करवाया गया, वहीं करीब 30 टन अवैध कोयला जब्त कर लिया गया।

इस बड़ी कार्रवाई के तहत तीन कोल माफियाओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। यह ऑपरेशन न केवल अवैध खनन पर रोक लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि इससे क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया के बीच खौफ भी पैदा हुआ है।

खतरनाक खदानें, जानलेवा जोखिम
बटुरा क्षेत्र में बनी गुफानुमा खदानों में स्थानीय और बाहरी तत्व अवैध रूप से कोयले का उत्खनन कर रहे थे। बिना किसी सुरक्षा मानकों के, ये खदानें किसी भी बड़े हादसे को न्यौता दे रही थीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन खदानों से निकाले गए कोयले का चोरी-छिपे परिवहन किया जा रहा है।

मौके पर जेसीबी, खदानें बंद
थाना अमलाई की टीम ने खदानों को चिन्हित कर मौके पर जेसीबी बुलवाई और सभी अवैध गड्ढों को मिट्टी से भरकर हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान मौके से 30 टन कोयला भी बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है।

थाना प्रभारी की सख्त चेतावनी
थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने कहा, हमने बटुरा क्षेत्र की सभी अवैध खदानों को जेसीबी से बंद करवा दिया है। ऐसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में यह अभियान और भी तेज़ होगा। बाकी मामलों की भी गहराई से जांच जारी है
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन से जुड़े गिरोहों में खलबली मच गई है। यह अभियान न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में है, बल्कि लोगों की जान की सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


Related Articles

Back to top button