अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद गहराया, ट्रंप ने दिया कड़ा जवाब…..

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में आयातित सभी चीनी वस्तुओं पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर समान 34% टैरिफ लगा दिया। इस व्यापारिक टकराव के बीच अमेरिका ने अब चीन पर 104% टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है।
व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि यह नई टैरिफ दरें आज रात 12:01 बजे (अमेरिकी समयानुसार) से लागू होंगी। ट्रंप ने चीन को चेतावनी दी थी कि यदि वह 8 अप्रैल 2025 तक अपने व्यापारिक दुरुपयोग और टैरिफ वृद्धि को वापस नहीं लेता, तो अमेरिका 9 अप्रैल से चीन पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। इसके अलावा, चीन के साथ सभी व्यापार वार्ताएं भी रद्द कर दी जाएंगी।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब अमेरिका ने चीन के बढ़ते व्यापारिक प्रभुत्व और अनुचित व्यापार नीतियों को रोकने के लिए टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया। चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिका पर समान दर से टैरिफ लगाया, जिससे तनाव और बढ़ गया।
अब अमेरिका के 104% टैरिफ के फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध और तेज होने की आशंका है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ सकता है।