Uncategorized

रामपुर पुलिस ने खोला अंधी हत्या का रहस्य, पीएम रिपोर्ट की एक लाइन ने बदल दी कहानी……


रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के उमरी शिव राजी गांव में दो महीने पहले हुई एक संदिग्ध मौत अब एक सनसनीखेज हत्या के रूप में सामने आई है। जो घटना पहले एक सड़क दुर्घटना मानी जा रही थी, वह दरअसल एक खौफनाक पारिवारिक हत्या निकली। इस रहस्य को उजागर करने में रामपुर पुलिस की सक्रियता, सर्विलांस तकनीक और मुखबिरी की अहम भूमिका रही।

मार्च महीने में उमरी शिराजी निवासी धीरेन्द्र सिंह परिहार की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शव को रीवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम कराया गया। यहीं से कहानी ने मोड़ लिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट की एक पंक्ति ने खोला राज…….
रीवा मेडिकल कॉलेज की पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत की वजह मानव द्वारा हमला बताई। इस एक लाइन ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया। पुलिस जो अब तक इसे एक सामान्य रोड एक्सीडेंट मान रही थी, अब एक हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई।
लगातार दो महीने तक चली छानबीन, मुखबिर तंत्र, मोबाइल सर्विलांस और बारीक पड़ताल के बाद आखिरकार रामपुर पुलिस उस हत्यारे तक पहुंच गई, जो कोई और नहीं, खुद मृतक का अपना बेटा निकला।

पुलिस ने धीरेन्द्र सिंह परिहार की हत्या के आरोप में उसके बेटे आदर्श सिंह उर्फ निखिल और पत्नी संतोष सिंह को गिरफ्तार किया है। बेटे आदर्श पर हत्या एवं मां संतोष सिंह पर सबूत छिपाने का आरोप है।

मानसिक स्थिति संदिग्ध, लेकिन हत्या स्पष्ट
बताया जा रहा है कि आदर्श की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर उसे मुख्य आरोपी माना है। मां-बेटे की इस साजिश ने पूरे गांव और क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रामपुर पुलिस की इस पड़ताल ने साबित कर दिया कि अगर जांच गहराई से हो, तो अंधेरे में छिपा सच भी सामने आ ही जाता है……..


Related Articles

Back to top button