Uncategorized

बिरसिंहपुर से सतना जा रही विजय बस पलटी, 30 घायल, 4 गंभीर…..


आदित्य मिश्रा/कोठी।

सतना जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिरसिंहपुर से सतना जा रही विजय बस ग्राम पोड़ी के पास पलट गई, जिसमें लगभग 80 यात्री सवार थे। इस हादसे में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही को माना जा रहा है। यात्रियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी, जिससे अचानक संतुलन बिगड़ा और बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए कोठी अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर रूप से घायलों को सतना रेफर किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर उनका हाल जाना और डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए। प्रतिमा बागरी ने कोठी अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया और घायलों के परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

कोठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग किया और यातायात को सुचारु किया। यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।


Related Articles

Check Also
Close
Back to top button