सतना में हेरा-फेरी कर एक लाख की ठगी, एटीएम बदलकर चोरों ने की वारदात….

सतना। कहावत है चोर चोरी से जाए, पर हेराफेरी से न जाए, और यही साबित कर रहे हैं सतना के चोर। बीते दो दिनों से धवारी क्षेत्र में हेराफेरी कर चोरियां की जा रही हैं। रविवार शाम ताजा मामला सामने आया, जब चोरों ने एटीएम बदलकर वृद्ध का खाता साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग से रिटायर्ड प्रेम नगर निवासी लाल जी शर्मा रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे धवारी कलेक्ट्रेट के बाहर एसबीआई एटीएम से 9 हजार रुपए निकालने गए थे। वहां पहले से घात लगाए बदमाश ने पैसे न निकलने की झूठी बात कहकर एटीएम बदल दिया। महज आधे घंटे में चोरों ने धवारी एसबीआई एटीएम से 9 हजार, कोतवाली के सामने बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से 30 हजार नगद उड़ाए, फिर रीवा रोड के दो शो रूम से 60 हजार से अधिक की खरीदारी कर डाली।
इससे पहले, धवारी गली नंबर चार में दिनदहाड़े धर्मेंद्र यादव की सोने की चेन और अंगूठी साफ करने के बहाने चोरी की घटना हो चुकी है।पीड़ित लाल जी शर्मा ने देर शाम कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बाइट: लाल जी शर्मा (पीड़ित)