मानसून में मेहरबान बादल: सतना में अब तक 17 इंच औसत बारिश, चित्रकूट में रातभर झमाझम से गुप्त गोदावरी गुफा बंद…..
आदित्य मिश्रा /कोठी।

रीवा संभाग में तेज बारिश की चेतावनी, हवा में 83% नमी, बादल बने रहेंगे मेहरबान,

सतना में मानसून ने इस सीजन में अच्छी दस्तक दी है। 1 जून से 16 जुलाई तक जिले में औसतन 17 इंच बारिश दर्ज की गई है। बुधवार को भी पूरे दिन रिमझिम और तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बनी मानसून ट्रफ लाइन और बिहार-पूर्वी उत्तर प्रदेश के पास बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण सतना समेत रीवा संभाग में मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
चित्रकूट में रातभर हुई बारिश के कारण गुप्त गोदावरी गुफा में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई, जिसे प्रशासन ने एहतियातन बंद करवा दिया। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह हवा में नमी 83 प्रतिशत और शाम को 72 प्रतिशत रही, जिससे उमस के बीच राहत की फुहारें गिरती रहीं।
जिले की आठ तहसीलों में सबसे ज्यादा बारिश उचेहरा में साढ़े 26 इंच और सबसे कम जसो में 8 इंच दर्ज की गई है। रघुराज नगर में 22 इंच, नागौद में सवा 22 इंच, बरौंधा में साढ़े 19 इंच, रामपुर बघेलान में साढ़े 15 इंच, सोहावल में साढ़े 13 इंच और बिरसिंहपुर में 10 इंच वर्षा हुई है।
बारिश का यह क्रम यदि यूं ही जारी रहा तो आने वाले दिनों में फसलें भी लहलहाने लगेंगी और जलस्तर में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि, बारिश के बीच सतर्कता बरतने की जरूरत भी बनी हुई है।