देशमध्यप्रदेशसतना

पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना, परिवार ने जताया गहरा दुख,

अमित मिश्रा/सतना

पारिवारिक सदस्य की तरह थी सुमन…..

चित्रकूट। कांग्रेस के पूर्व विधायक और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नीलांशु चतुर्वेदी के निवास पर मंगलवार शाम एक बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। 24 वर्षीय घरेलू कर्मचारी सुमन निषाद की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब सुमन घर के ऊपरी तल पर स्थित वॉशरूम में थी और वहीं उसे पूर्व विधायक की पत्नी की लाइसेंसी पिस्टल से गोली लग गई।

घटना के तुरंत बाद चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सुमन को जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे हादसे को लेकर पूर्व विधायक और उनके परिजनों ने इसे एक पारिवारिक क्षति करार देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।

पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि यह घटना हम सबके लिए अत्यंत पीड़ादायक है। सुमन केवल एक कर्मचारी नहीं, बल्कि हमारे परिवार की सदस्य थी। उसके माता-पिता बीते कई वर्षों से हमारे परिवार से जुड़े हुए हैं और घर के विभिन्न कार्यों में हमारी मदद करते हैं। उनके परिवार की तीन पीढ़ियां हमारे साथ जुड़ी रही हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कि सुमन की शादी दो महीने बाद तय थी। मैंने उसकी शादी को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी की तरह लिया था। सुमन हमारे बच्चों जैसी थी, इस हादसे ने हमें भीतर से तोड़ दिया है।

इस पूरे मामले में सुमन की मां सुदिया और भाई विनोद का भी बयान सामने आया है, मृतका की मां की माने तो सुमन को बेटी की तरह मानते थे पूर्व विधायक, मां ने बताया कि नीलांशु भैया ने कहा था भौजी हमारी बिटिया नहीं है सुमन को हम अपनी बिटिया की तरह ही मानेंगे। उन्होंने उसकी शादी के लिए गहने भी खरीद रखे थे, तिलक भी उन्होंने ही करवाया था बिटिया ने अपने मन से जान दी है।

वही विनोद के अनुसार, हम तीनों खाना खाकर बैठे थे, सुमन बाथरूम गई थी। साथ में एक छोटा हथियार था, जो शायद साफ-सफाई के दौरान दब गया और गोली चल गई। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व विधायक के साथ हमारे 25 वर्षों से पारिवारिक संबंध हैं। मेरी मां भी उस वक्त घर पर थीं और हमें किसी भी तरह की शंका नहीं है।

पूर्व विधायक के भाई प्रियांशु चतुर्वेदी ने इसे आत्महत्या बताया और कहा, हमें समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा क्यों किया। शायद मानसिक तनाव रहा हो, लेकिन हमारे लिए यह बहुत बड़ा झटका है। सुमन से हमारे पारिवारिक रिश्ते थे और वह हमेशा परिवार की बेटी की तरह रही।

इस घटना को लेकर चित्रकूट पुलिस सक्रिय है। नयागांव थाना पुलिस व फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस हर पहलू से इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली कैसे और किन परिस्थितियों में चली।

पूर्व विधायक के अनुसार, जब घटना हुई, उस समय सुमन की मां भी हमारे साथ ही थीं। हम लोग बैठक में बातचीत कर रहे थे। पता नहीं वह कब हथियार लेकर वॉशरूम गई और यह हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही हम लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई। यह क्षति ऐसी है जिसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता।

इस दुखद घटना से पूरे चित्रकूट क्षेत्र में शोक की लहर है। सुमन के निधन को लेकर न केवल विधायक परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग भी व्यथित हैं, लोगों का कहना है की हमने नीलांशु चतुर्वेदी को समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर देखा है। स्थानीय लोग और नीलांशु के कर्मचारियों की माने तो पूर्व विधायक हमेशा गरीब बेटियों की शादी, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए व्यक्तिगत स्तर पर मदद करते रहे हैं। उन्हें जब भी जानकारी मिलती कि कोई परिवार आर्थिक या मानसिक रूप से कठिनाई में है, वे तुरंत मदद पहुंचाते हैं, चाहे वह आर्थिक हो या भावनात्मक।

वही लोगों का कहना है की यह घटना एक पारिवारिक और सामाजिक आघात है, जिसमें पूर्व विधायक को अनावश्यक रूप से कठघरे में खड़ा करना न केवल नाइंसाफी होगी, बल्कि एक संवेदनशील क्षण में किसी के मानवीय मूल्य को ठेस पहुंचाना भी होगा। परिवार, कर्मचारी, और स्थानीयजन एक स्वर में कह रहे हैं, यह हादसा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।

अब यह पुलिस और फॉरेंसिक जांच का विषय है कि घटना के तकनीकी पहलुओं की पुष्टि की जाए। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने एक परिवार को भीतर से हिला कर रख दिया है, जिसने वर्षों से सैकड़ों परिवारों को सहारा देने का कार्य किया है।

लोगों का कहना है की नीलांशु चतुर्वेदी और उनका परिवार इस वक्त गहरे सदमे में है, और यह समय है उन्हें संवेदना और साथ देने का, न कि अफवाहों से घेरने का।

Related Articles

Back to top button