ग्वालियरमध्यप्रदेश

ग्वालियर, बच्चे के अपहरण से मचा हड़कंप, रेलवे स्टेशन में दिखा संदिग्ध युवक..


ग्वालियर। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से दो साल के मासूम बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बच्चा एक संदिग्ध युवक के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

जानकारी के मुताबिक, हरे रंग की शर्ट और गले में काले रंग का गमछा डाले एक युवक को अपहृत बच्चे के साथ ग्वालियर स्टेशन पर आते हुए देखा गया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीरें कैद हुई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही आगरा पुलिस ने ग्वालियर जीआरपी को सतर्क किया। दोनों शहरों की पुलिस टीमें संयुक्त रूप से आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध बदमाश तानसेन नगर इलाके की ओर जाता हुआ देखा गया है।

फिलहाल, बच्चे को सुरक्षित बचाने और आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार गश्त और सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। स्टेशन और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।


Related Articles

Back to top button