देशमध्यप्रदेशसतना

अस्पताल में पत्नी का इलाज करवा रहा पति, पीछे से चोर कर गए घर साफ…..

अमित मिश्रा/सतना।

मारुति नगर में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर जेवर, नकदी और दस्तावेज पर किया हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी,

सतना। कोतवाली थाना क्षेत्र के मारुति नगर में अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। मामला ब्रजकिशोर तिवारी पिता गुरुनारायण तिवारी के किराए के मकान का है, जो रोहिणी प्रसाद चतुर्वेदी के मकान में किराये से रहते हैं।

ब्रजकिशोर तिवारी ने बताया कि उनकी पत्नी बीमार हैं, जिन्हें वह रोज अस्पताल ले जाते हैं। बीती रात खून की कमी के चलते पत्नी को रैनबो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिससे उन्हें रातभर वहीं रुकना पड़ा। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे कीमती सामान पार कर दिए।

चोरी गए सामान में एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की चेन, चांदी की बिछिया, नकदी और एलआईसी से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं। सुबह घर लौटने पर टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए।

जिसके बाद पीड़ित ने
कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए चोरी गए सामान की बरामदगी और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button