योगेश शर्मा बने विश्व हिंदू महासंघ सतना जिलाध्यक्ष, सिद्धार्थ पांडेय महामंत्री……

सतना। विश्व हिंदू महासंघ की मासिक बैठक का आयोजन शहर के एक निजी विद्यालय में किया गया, जिसमें प्रदेश पदाधिकारियों सहित ब्लॉक स्तर तक के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस बैठक में संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पुष्पराज सिंह बघेल ने समाजसेवी योगेश शर्मा को सतना जिले का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। इस पर प्रदेश प्रवक्ता प्रणय धारा धर, प्रदेश महामंत्री मिथलेश सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा चतुर्वेदी ने सहमति जताई। सर्वसम्मति से योगेश शर्मा को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। वहीं उनकी सहमति पर लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक सिद्धार्थ पांडेय को सतना जिले का महामंत्री बनाया गया।
महासंघ के उद्देश्यों में संस्कार केंद्र एवं बाल संस्कार शालाओं की स्थापना, धार्मिक और सामाजिक जागरण अभियान, गरीबों व पिछड़े वर्गों की सहायता, गौ रक्षा, धर्मांतरण और लव जिहाद के खिलाफ जनजागरूकता प्रमुख हैं। संगठन का मानना है कि यह केवल संस्था नहीं बल्कि भारत की आत्मा को जागृत करने का आंदोलन है, जिसका हर कदम राष्ट्र निर्माण की दिशा में उठाया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष एस.एन. सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन जिला मातृशक्ति अध्यक्ष जयश्री द्विवेदी ने किया। आयोजन के संयोजक जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता रहे। इस अवसर पर दिलीप द्विवेदी, अभिनय सिंह, कृष्णा सोनी, सरिता सिंह, अनुराग चतुर्वेदी, विपुल सोनी, मनीष सोनी और लखन विश्वकर्मा सहित पदाधिकारियों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।